अगस्त 14, 2024 9:22 पूर्वाह्न | Australia | India

printer

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने आतंकवाद से लडने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर दिया जोर

 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने किसी भी रूप में आतंकवाद की कडी निंदा की है तथा आतंकवाद से व्‍यापक और निरंतर लडने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया आतंकवाद रोधी संयुक्‍त कार्य समूह की कल नई दिल्‍ली में 14वीं बैठक में यह बात कही गई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने सीमापार आतंकवाद के लिए परोक्ष रूप से की जा रही आतंकी कार्रवाई की निंदा की है। दोनों देशों ने घरेलू, क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवाद के खतरों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। चर्चा में आतंकवादियों द्वारा नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग, आतंकवादी उद्देश्यों के लिए इंटरनेट के दुरुपयोग, कट्टरपंथ और आतंक के वित्तपोषण तथा संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच सांठगांठ सहित अन्य मुद्दों से संबंधित आतंकवाद विरोधी चुनौतियों को भी शामिल किया गया।

    विदेश मंत्रालय में आतंकवाद रोधी यूनिट के संयुक्त सचिव, के.डी. देवल और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग में आतंकवाद-निरोध के राजदूत रिचर्ड फेक्स ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।