केरल के दक्षिणी हिस्सों में लगातार हो रही वर्षा से तिरुवनंतपुरम के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। तिरुवनंतपुरम जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। दक्षिणी जिलों में कल बारिश कम होने की आशा है, लेकिन राज्य के उत्तरी हिस्सों में अधिक वर्षा हो सकती है।