जुलाई 11, 2024 4:11 अपराह्न | संशो विम्‍बलडन

printer

विम्‍बलडन टेनिस में कजाख्‍स्तान की एलेना रायबाकिना आज शाम महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में चैक गणराज्‍य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा से खेलेंगी

विम्‍बलडन टेनिस में कजाख्‍स्तान की एलेना रायबाकिना आज शाम महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में चैक गणराज्‍य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा से खेलेंगी। चौथी वरीयता प्राप्त रायबाकिना यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम-चार में पहुंचीं। क्रेजिसिकोवा, लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-4, 7-6 से पराजि‍त कर सेमीफाइनल में पहुंची। एक अन्य सेमीफाइनल में इटली की जैस्मीन पाओलिनी का मुकाबला क्रोएशिया की डोना वेकिक से होगा, जो अपने पहले मुख्‍य टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेंगी।

 

पुरुष डबल्‍स के सेमीफाइनल में आज शीर्ष वरीयता प्राप्त स्‍पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो ज़ेबालोस की जोड़ी ऑस्ट्रिया के मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन की जोडी से मुकाबला करेगी। एक अन्य सेमीफाइनल में ब्रिटेन के हैरी हेलियोवारा और फिनलैंड के हेनरी पैटन की जोड़ी न्यूज़ीलैंड के नील स्कूपस्की और माइकल वीनस की जोड़ी से खेलेगी।

 

इससे पहले, नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 13वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्‍वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने उन्‍हें वाकओवर दिया।