मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 7:37 अपराह्न | Flood | jammu kashmir rain

printer

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूल 30 अगस्त तक बंद

जम्मू-कश्मीर में लगातार मूसलाधार बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू के निदेशक डॉ. नसीम जावेद चौधरी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तीस अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि लगातार मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल परिसर में जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़, भूस्खलन और मिट्टी के धंसने का खतरा और सड़क के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। आदेश में संस्थानों के प्रमुखों को सलाह दी गई है कि वे जहां तक संभव हो कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की संभावनाएं तलाशें। साथ ही कक्षाओं को फिर से शुरू करने से पहले पूरी तरह से स्वच्छता और सुरक्षा निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए है। अभिभावकों और छात्रों को आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक संचार चैनलों के संपर्क में रहने को कहा गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला