लखनऊ में चल रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स में, पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन अगले दौर में पहुंच गए हैं। पीवी सिंधु ने अनमोल खरब को, जबकि लक्ष्य सेन ने मलेशिया के शोलेह एदिल को पराजित किया।
उनके अलावा मालविका बंसोड़, उन्नति हुडा, तस्नीम मीर और महिला डबल्स के लिए अश्विनी पोनप्पा-तनिषा क्रैस्टो तथा तृषा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
तीसरी वरीयता प्राप्त और आकर्षी कश्यप, थाईलैंड की लालिनरात चाइवान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।