स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फाइनल में भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का मुकाबला आज फ्रांस की फैब्रिस मार्टिन और उगो हम्बर्ट की जोड़ी से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इससे पहले भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में नीदरलैंड की रॉबिन हासे और सैंडर अरेंड्स की जोड़ी को 6-3, 7-6, 7-4 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मार्टिन और हम्बर्ट की जोड़ी ने जर्मनी की आंद्रे बेगेमैन और विक्टर व्लाद कॉर्निया की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराया।
वहीं पुरुष सिंगल्स के फाइनल में आज दोपहर 3 बजे इटली के माटेओ बेरेटिनी और फ्रांस के क्वेंटिन हेलीज़ आमने-सामने होंगे।