एफआईएच प्रो हॉकी लीग में भारतीय पुरुष टीम ने कल रात भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी को एक-शून्य से हरा दिया। मंगलवार को जर्मनी से 4-1 से हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय रक्षापंक्ति ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच का एकमात्र गोल भारत के गुरजंत सिंह ने किया जबकि अमित रोहिदास को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
भारत का सामना कल आयरलैंड से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
इस बीच, महिला एफआईएच प्रो लीग में स्पेन ने भारत को 1-0 से हरा दिया। स्पेन की कप्तान मार्टा सेगू नेक ने 49वें मिनट में एकमात्र गोल किया। टूर्नामेंट में स्पेन की यह लगातार चौथी जीत है।
भारतीय महिला टीम का मुकाबला कल जर्मनी से होगा। यह मैच शाम सवा पांच बजे शुरू होगा।