मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 8:44 अपराह्न | Hezbollah | Israel | Lebanon

printer

लेबनान में, इज़राइल और सशस्त्र राजनीतिक समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने के कारण कई उड़ानें रद्द

 

लेबनान में, इज़राइल और सशस्त्र राजनीतिक समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने के कारण आज बैरूत हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई या उनमें देरी हुई। यह घटनाक्रम शनिवार को इजराइल के कब्जे वाले गोलान पहाडियों में हमले में 12 बच्चों की मृत्‍यु के बाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर फ्रांस ने कहा कि गंतव्य पर सुरक्षा स्थिति के कारण, आज और कल के लिए पेरिस-चार्ल्स डी गॉल और बैरूत के बीच उड़ानें निलंबित कर दी जायेंगी। जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा ने भी क्षेत्र में मौजूदा घटनाक्रम के कारण बैरूत से संबंधित अपनी उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है। लेबनान की मिडिल ईस्ट एयरलाइंस (एमईए) ने एक बयान में कहा, उनके समय सारणी में व्यवधान बीमा जोखिमों से संबंधित था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला