केरल के मल्लपुरम जिले में, चौदह वर्षीय एक किशोर में निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राष्ट्रीय विषाणु संस्थान, पुणे ने जांच में इसकी पुष्टि की है। केरल की दो प्रयोगशालाओं में भी इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। संक्रमित किशोर का कोईकोड में इलाज चल रहा है।
सुश्री जॉर्ज ने बताया कि निपाह संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए राज्य पूरी तरह तैयार है और हरसंभव सावधानियां बरती जा रही हैं। मल्लपुरम जिले में एक नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की गई है।