केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-बलों ने आज सांबा जिले के सीमावर्ती-क्षेत्र में ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। रात्रि के समय ड्रोन से सामग्री गिराए जाने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान तीन पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और इस इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।