सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा है कि भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान-आई आई सी टी अगले महीने मुंबई में खुल जाएगा और कुछ वर्षों में यह संस्थान पूरी तरह स्थापित हो जाएगा। आज नई दिल्ली में श्री जाजू ने कहा कि संस्थान युवा रचनाकारों को प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करेगा।
इस महीने मुंबई में आयोजित पहले ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन-वेव्स के बारे में श्री जाजू ने कहा कि भारत की सॉफ्ट पावर में दुनिया का भारी उत्साह देखा गया।
उन्होंने कहा कि वेव्स बाज़ार के पहले संस्करण में तेरह सौ करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक सौदे या लेन-देन हुए।