56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में महान अभिनेता धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।
फिल्म निर्माता राहुल रवैल ने उन्हें प्रतिष्ठित अभिनेता और एक असाधारण इंसान के रूप में स्मरण करते हुए कला के प्रति उनके अटूट समर्पण और जुनून को याद किया। रवैल ने मेरा नाम जोकर और बेताब जैसी फिल्मों से जुड़ी मार्मिक यादें साझा कीं और धर्मेंद्र के अथक परिश्रम और सिनेमा के प्रति उनके गहरे प्रेम को उजागर किया।
उन्होंने कहा कि फिल्म जगत ने एक ऐसे महान व्यक्तित्व को खो दिया है जिनकी गर्मजोशी और विनम्रता ने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रेरित किया है। इफ्फी आयोजकों ने एक विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इसमें एक ऐसे जीवन को श्रद्धांजलि दी गई जिसने हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग को आकार दिया।