आईसीसी महिला विश्वकप में आज गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला दोपहर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं कल टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने गुवाहाटी में वर्षाबाधित मैच में श्रीलंका को 59 रनों से हराया।
टूर्नामेंट का मुख्य दौर राउंड रॉबिन प्रारूप में 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा। फाइनल अगले महीने की 2 तारीख को खेला जाएगा। 2025 महिला विश्वकप 50 ओवरों के क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है। जिसमें आठ टीमें भारत श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान हिस्सा ले रहें हैं।
ये टीमें भारत के चार और कोलंबो के एक स्टेडियम में कुल 28 मैच खेलेंगी। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला अगले महीने की पांच तारीख को कोलंबो में खेला जाएगा।