अक्टूबर 17, 2025 12:40 अपराह्न | ICC | southafrica | SRILANKA | Women'sCricketWorldCup

printer

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्‍वकप: आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका होंगे आमने-सामने

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्‍वकप में आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

   

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने कल रात विशाखापत्तनम में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बांग्‍लादेश के 199 रन के लक्ष्‍य के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 24 ओवर और 5 गेंद में 202 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से कप्‍तान एलिसा हीली ने शानदार 113 रन और फीबी लिचफील्ड ने 84 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 198 रन बनाए थे।

   

इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में नौ अंकों के साथ विश्व कप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। चार अंकों के साथ, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर मौजूद भारत रविवार को एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड से खेलेगा।