बाबर आजम सर्वाधिक 32 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने तीन, कर्टिस कैंफर ने दो तथा मार्क अडैर और बेंजामिन व्हाइट ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाए। गैरेथ डेलानी ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने दो विकेट और हारिस रऊफ ने एक विकेट लिया। शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज वेस्टइंडीज के सेंट विंसेंट में ग्रुप-डी में बांग्लादेश का मुकाबला नेपाल से भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे और श्रीलंका का सामना सेंट लूसिया में सुबह 6 बजे नीदरलैंड्स से होगा। आज ही त्रिनिदाद के तरौबा में ग्रुप ‘सी’ में न्यूजीलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से रात 8 बजे होगा।