आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में नेपाल और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला ग्रुप-डी का मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द हो गया है। इससे श्रीलंका की सुपर आठ में जगह बनाने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं और साथ ही नेपाल के क्वालीफाई करने पर भी खतरा मंडराने लगा है। दोनों टीमें अभी तक प्रतियोगिता में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी हैं।
ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष पर रहते हुए सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंतिम ग्रुप मुकाबले में 17 जून को श्रीलंका का मुकाबला नीदरलैंड से होगा।