केरल कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गर्ग ने पहली नवम्बर से भारतीय मानक ब्यूरो – बीआईएस के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। बीआईएस में महानिदेशक के रूप में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सचिव और कृषि, अनुसंधान और शिक्षा विभाग के अपर सचिव के रूप में कार्य किया था।
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि बीआईएस के महानिदेशक के रूप में श्री गर्ग अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग में भारत की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे।