वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बड़ा मानवीय सहायता अभियान चलाया है। सोशल मीडिया पोस्ट में वायु सेना के पश्चिमी एयर कमांड ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में वायु सेना ने 5.9 टन जीवन रक्षक खाद्य सामग्री गिराकर एक साहसिक अभियान चलाया।
हिमाचल प्रदेश में 17 घंटे तक चलाए गए उल्लेखनीय अभियान के तहत पूरी तत्परता के साथ 540 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। चार हेलिकॉप्टर और 35 चालक दल ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम किया।
मूसलाधार बारिश, बाढ़ और जबरदस्त भूस्खलन के कारण हुई तबाही से उधमपुर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने तेज बारिश से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जबरदस्त राहत और बचाव अभियान चलाया।
अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि संपर्क स्थापित होने और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तक बचाव अभियान जारी रहेगा।