मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 11:33 पूर्वाह्न | Air Force Chief V.R. Chowdhary | Hyderabad

printer

हैदराबाद: नवनियुक्त वायुसेना अधिकारियों से बोले वायुसेना अध्यक्ष वी.आर. चौधरी- साइबर क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों को अपनाएं और युद्ध जीतने हेतु विशेषज्ञता का प्रभावी उपयोग करें

वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने आज नवनियुक्त वायु सेना अधिकारियों से साइबर क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों को अपनाएं और युद्ध जीतने के लिए विशेषज्ञता का प्रभावी ढंग से उपयोग करने को कहा।

हैदराबाद में डुंडीगुल के नजदीक वायु सेना अकादमी में संयुक्‍त परेड के बाद वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अब युद्ध पारंपरिक तरीके से नहीं लडे जाते बल्कि इनमें साइबर तकनीक की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है।

वायु सेना प्रमुख ने प्री-कमीशन प्रशिक्षण पूरा करने वाले उड़ान और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के लगभग 200 फ्लाइट कैडेट को विंग और राष्ट्रपति का कमीशन प्रदान किया। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के नौ-नौ अधिकारियों के अलावा मित्र देशों के एक अधिकारी ने भी अकादमी में प्रशिक्षण पूरा किया है।