मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

हैदराबाद: 190 प्रशिक्षु अधिकारी सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड में भागीदारी करेंगे

हैदराबाद में 17 अक्‍टूबर को 65 महिला अधिकारियों सहित कुल एक सौ 90 प्रशिक्षु अधिकारी सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड में भागीदारी करेंगे। इन प्रशिक्षु अधिकारियों में नेपाल, भूटान और मालदीव के 16 विदेशी अधिकारी भी शामिल हैं। भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के 77वें नियमित भर्ती बैच ने इस अकादमी में प्रारंभिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरे कर लिए हैं।

 

अकादमी के निदेशक अमित गर्ग ने कहा कि उत्तीर्ण अधिकारियों में महिलाओं का प्रतिशत वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि सीमा सुरक्षाबल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी इस परेड का निरीक्षण करेंगे और प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। चुने गये श्रेष्‍ठ प्रशिक्षु अधिकारी अनजीत ए. नायर शुक्रवार को इस परेड का नेतृत्‍व करेंगे। श्री नायर ने कहा कि अकादमी प्रशिक्षण ने कौशल के अलावा सामूहिक होना सिखाया है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला