महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। राज्य में नामांकन वापस लेने के बाद दो हजार 140 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
दो सौ 88 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात हजार 78 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए जबकि दो हजार नौ सौ 38 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।