मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नए आयुष चिकित्सालयों की स्थापना को स्वीकृति मिली

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नए 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों की स्थापना को स्वीकृति मिल गई है। उच्च शिक्षातकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। आयुष मंत्री श्री परमार ने बताया कि इसके लिए करीब 70 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस तरह कुल 350 करोड़ रुपए नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों की स्थापना के लिए दिए गए है। इसके तहत सागरशहडोलबालाघाटनर्मदापुरम और मुरैना जिले में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना होगीइससे प्रदेश के समस्त संभागों में अब शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुजालपुर और श्योपुर में 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत की गई है।