अक्टूबर 24, 2025 8:26 अपराह्न | ManoharLal | PradhanMantriSwanidhiYojana. | reviewmeeting

printer

आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यान्वयन पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह समीक्षा हाल में कैबिनेट द्वारा योजना के पुनर्गठन और विस्तार को मंजूरी दिए जाने के बाद की गई।

 

बैठक के दौरान, श्री मनोहर लाल ने रेहड़ी-पटरी वालों की साख और आजीविका के अवसरों को बढ़ाकर उन्हें सहायता देने के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के दौरान, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी रेहड़ी-पटरी वालों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के माध्यम से स्वच्छता तथा खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

 

आवास और शहरी कार्य मंत्री ने अगले महीने की 3 तारीख से इस वर्ष 2 दिसंबर तक एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान, स्वनिधि संकल्प अभियान, की शुरुआत की घोषणा की। इसका उद्देश्य शहरी स्थानीय निकायों और बैंकों द्वारा पहुँच में सुधार और आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाना है।