मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2025 7:51 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग पर आधारित हाइब्रिड वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा आयुष मंत्रालय

आयुष मंत्रालय कल नई दिल्ली में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पर आधारित हाइब्रिड वैश्विक शिखर सम्मेलन-योग कनेक्ट का आयोजन करेगा। यह शिखर सम्मेलन 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

 

इसमें दुनिया भर के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थानों और स्‍वास्‍थ्‍य  समुदायों के सहभागी भी वर्चुअली शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन में बहरीन, अमरीका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया सहित चार से अधिक देशों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

 

    सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दशक भर के प्रभाव के अध्ययन संबंधी रिपोर्ट- योग प्रभाव जारी की जाएगी। योग के दशकीय प्रभाव पर एक ई-बुक और योग अनुसंधान के विज्ञान संबंधी विश्लेषण पर रिपोर्ट का अनावरण भी किया जाएगा। शिखर सम्मेलन में विभिन्न विषयगत सत्र होंगे।

 

इनमें गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए योग, सामान्य योग प्रोटोकॉल पर अध्ययन और अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के प्रभाव आकलन, योग-टेक: इनोवेटर्स प्रेजेंटेशन और सभी के लिए योग की परिकल्‍पना जैसे विषय शामिल होंगे।