गृह मंत्री अमित शाह ने आज निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर को मतदाता सूची का शुद्धिकरण करार दिया। उन्होंने इस प्रक्रिया का विरोध करने वाले और अवैध घुसपैठ को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों को आगाह किया।
गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने देश से हर घुसपैठिये को उनके देश वापस भेजने संबंधी सरकार के दृढ संकल्प पर बल दिया। उन्होंने लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए लोगों से एसआईआर को पूर्ण समर्थन देने का आग्रह किया।
श्री शाह ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने और घुसपैठ को रोककर आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, नक्सलवाद से निपटने और नशीले पदार्थो की तस्करी पर नकेल कसने में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने बीएसएफ को अत्याधिक आधुनिक और विश्व के आक्रामक बल बनाने के लिए पांच वर्षीय लक्ष्य की घोषणा की।
उन्होंने बाद में मोरबी के श्री कमलम जिला पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा तमिलनाडु और बंगाल में भी सरकार गठित करेगी।