अक्टूबर 5, 2024 3:36 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विशेष बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विशेष बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। व प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विशेष बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद सोलन में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश भर के करीब 45 शिक्षकों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने इन शिक्षकों को समावेशी शिक्षा देने बारे प्रशिक्षित किया कि वह किस तरह से विशेष बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समावेशी शिक्षा प्रदान कर सके ताकि वह भी अव्वल रहे । शिक्षकों को विशेष  बच्चों को समझाने के विभिन्न तरीकों बारे भी जागरूक किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर की समन्वयक प्रोफेसर सारिका तलवार ने बताया कि स्कूल में विशेष बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें शिक्षकों को इन बच्चों को किस तरह से अन्य बच्चों के साथ अव्वल रखना है इस बारे प्रशिक्षित किया गया है। 

 

वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी इस प्रशिक्षण शिविर को लाभकारी बताते हुए कहा कि जो यहां पर उन्हें प्रशिक्षण मिला है उसे वह अन्य शिक्षको को भी अपने अपने स्कूलों ब्लॉक में देंगे व स्वयं भी बच्चों को इसी विधि से पढायेंगे ताकि यह बच्चें भी मुख्यधारा से जुडे रहें।