मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2024 1:32 अपराह्न | Himachal Pradesh | Kullu | Mandi | Shimla

printer

हिमाचल प्रदेश: शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में बादल फटने की घटना में लापता लोगों की तलाश जारी, 44 लोग अब भी लापता

 
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में बादल फटने की घटना में लापता लोगों की तलाश आज चौथे दिन भी जारी है। 44 लोग अब भी लापता हैं। इनमें से 36 लापता लोग शिमला जिले के रामपुर के समेज इलाके के हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की टीमें लाइव डिटेक्टर उपकरणों के साथ लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने तलाश दल के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के लिए तैनात बल में और लोग शामिल किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति और खाद्य तथा आपूर्ति विभाग को प्रभावित स्थानों पर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच, कल रात जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में बादल फटने की घटना के कारण दार्चा-शुनक्‍ला मार्ग पर सीमा सड़क संगठन के दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण दार्चा-शुनक्‍ला-जान्‍सकर मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।