राजधानी दिल्ली में श्री गुरु तेग बहादुर के आगामी 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर आज दिल्ली सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ ही, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, पंजाबी अकादमी और कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यह भी तय किया गया कि गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन और बलिदान को समर्पित अनेक सांस्कृतिक, धार्मिक और जनसहभागिता से जुड़े कार्यक्रम दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किए जाएं।
प्रमुख कार्यक्रमों के अंतर्गत दिल्ली के ऐतिहासिक लाल क़िले में विशेष कार्यक्रय आयोजित किेये जायेंगे, जहां विशाल कीर्तन दरबार के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, रामलीला मैदान में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी, जिसमें ठहरने की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी।
बैठक में श्री सिरसा ने आयोजन की तैयारियां के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी को केवल श्रद्धांजलि ही अर्पित नहीं की जायेगी, बल्कि उनके विचारों को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में केंद्र सरकार भी अपना सहयोग कर रही है ताकि इसे और अधिक प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया जा सके।
वहीं, श्री मिश्रा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस, करुणा, त्याग, बलिदान और समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर को दिल्ली सरकार केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि मानवता, एकता और सेवा की भावना के प्रतीक के रूप में मनाएगी।
Site Admin | नवम्बर 4, 2025 7:18 अपराह्न | Shri Guru Tegh Bahadur
श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को लेकर दिल्ली सचिवालय में उच्च-स्तरीय बैठक