मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 21, 2024 2:07 अपराह्न | deepfake video | High Court | NSE Managing Director

printer

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के डीपफेक वीडियो के खिलाफ हाईकोर्ट का शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश

 

 

     बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्मों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के डीपफेक वीडियो के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति आर.आई. छागला की एकल पीठ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मो को एनएसई के ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने वाले सभी खातों को हटाने का निर्देश दिया है। अदालत ने सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों को तीन सप्ताह में फर्जी वीडियो प्रकाशित करने वाले और एनएसई के पंजीकृत ट्रेडमार्क का उपयोग करने वाले सभी खातों का विवरण देते हुए हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।  मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्‍त को होगी।