मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 28, 2024 1:07 अपराह्न | IMD | Kerala

printer

केरल में जारी है तेज बारिश का सिलसिला, मौसम विभाग ने तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया

केरल में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज के लिए तीन जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।  

 

राज्‍य में लगातार हो रही तेज वर्षा से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान होने की खबर हैं। निचले इलाकों में गंभीर रूप से जलजमाव जारी है और तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर समुद्री कटाव हो रहा है।

 

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। गंभीर रूप से प्रभावित नौ जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एन.डी.आर.एफ. की टीमें तैनात की जा रही हैं। 

 

राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों पथानामथिट्टा, इडुक्की, वायनाड और तिरुवनंतपुरम में राहत शिविर खोले गए हैं। अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, जबकि पथानामथिट्टा में राहत शिविरों के रूप में काम करने वाले स्कूल बंद रहेंगे।

 

पहाड़ी क्षेत्रों में रात्रि यात्रा, पर्यटन और उत्खनन पर प्रतिबंध जारी है। केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप तट पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।