मौसम विभाग ने कल से इस महीने की 4 तारीख तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश में वृद्धि और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में अगले दो से तीन दिनों में कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कल भी ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।