मौसम विभाग ने अगले तीन – चार दिन में मराठवाड़ा और पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने आज पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक, लद्दाख, ओडिशा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि आज उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मुंबई और तेलंगाना में तेज बारिश हो सकती है।