मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत 11 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। इसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा। अगले 24 घंटे के दौरान छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं, कल प्रदेश में कहीं-कहीं तेज तो कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर जिले के नौगांव में 2.3 इंच बारिश हुई। दतिया, ग्वालियर, पंचमढ़ी, दमोह, खजुराहो, सतना, सिवनी समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।