मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 12, 2025 11:38 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय

मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत 11 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। इसका असर भोपालइंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा। अगले 24 घंटे के दौरान छतरपुरसतनापन्नारीवामैहरदमोहकटनीजबलपुरसिवनीमंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना है। 

 

 

 

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ग्वालियर, दितयाभिंडमुरैनाश्योपुरकलांसतनाकटनीपन्नादमोहसागरछतरपुरटीकमगढ़निवाड़ीमैहर जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहींकल प्रदेश में कहीं-कहीं तेज तो कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर जिले के नौगांव में 2.3 इंच बारिश हुई। दतियाग्वालियरपंचमढ़ीदमोहखजुराहोसतनासिवनी समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला