तेलंगाना के कई हिस्सों में कल से तेज बारिश हो रही है। मुलुगु, खम्मम और भद्राद्री कोठागुडेम सहित विभिन्न जिलों में भारी वर्षा हुई। आज सुबह 6 बजे तक मुलुगु जिले के अलुबाका में सर्वाधिक 98 दशमलव 5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग द्वारा, आज और कल के लिए जारी किए गए तेज वर्षा के रेड अलर्ट को देखते हुए मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, महबुबाबाद सहित 10 से अधिक जिलों के जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया है। शेष जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य की मुख्य सचिव शांथि कुमारी ने जिला अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी जल निकायों पर नजर रखने का निर्देश दिया।