मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 27, 2025 12:42 अपराह्न | Himachal Pradesh | Rainfall | snowfall

printer

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण भारी बारिश और बर्फबारी जारी

 
 
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों की ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जबकि शिमला और अन्य निचले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।
 
 
हिमाचल के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को भारी बर्फबारी और बारिश के कारण अटल टनल, दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 211 सड़कें बंद हो गईं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में एक फीट तक बर्फबारी से 90 फीसदी गांवों में बिजली गुल हो गई है। भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन ने आज सभी शैक्षणिक संस्थान और कार्यालय बंद रखने का आदेश दिया है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।