मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 27, 2025 8:46 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उच्च-स्तरीय टीम तैनात की

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता के लिए पुणे, महाराष्ट्र में एक उच्च स्तरीय टीम तैनात की है।

 

महाराष्‍ट्र के लिए इस केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली, निमहंस बेंगलुरु, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे से लिए गए सात विशेषज्ञ शामिल हैं।

 

एनआईवी पुणे के तीन विशेषज्ञ पहले से ही स्थानीय अधिकारियों की सहायता कर रहे थे। अब केंद्रीय टीम का विस्तार किया गया है। यह टीम राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी और स्थिति का जायजा लेगी।