मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 12:00 अपराह्न | Health and Family Welfare Minister | JP Nadda

printer

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा – वैश्विक औसत की तुलना में  भारत ने बहुत तीव्रता से मां और बच्चों के जीवन बचाने में सुधार लाने में शानदार उपलब्धि हासिल की

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत ने वैश्विक औसत की तुलना में बहुत तीव्र गति से मां और बच्चों के जीवन बचाने में सुधार लाने में शानदार उपलब्धि हासिल की है। वे जिनेवा में आयोजित मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य साझेदारी बोर्ड-पी.एम.एन.सी.एच. की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। श्री नड्डा ने महिलाओं, बच्चों और किशोरों के प्रति इस संगठन की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि तमाम साझेदारियों और गतिविधियों ने भविष्य के लिए सशक्त नींव रखी है।

 
 
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने बैठक में ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि भारत, ग्‍लोबल साउथ और ग्लोबल नॉर्थ के बीच आवश्‍यक संतुलन बनाने के लिए वर्षों से कार्यरत है। उन्‍होंने कहा कि भारत, इस साझेदारी समूह के उपाध्यक्ष के रूप में युवाओं के साथ सार्थक जुड़ाव और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं, बच्चों तथा किशोरों की सुरक्षा के मुद्दे को सबसे आगे रखने के लिए वचनबद्ध है।

 
 
श्री नड्डा ने कहा कि भारत अपने व्यापक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ वर्ष 2030 की समय सीमा से पहले संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य साझेदारी बोर्ड को सभी प्रयासों में भारत सरकार से वित्तीय सहयोग का आश्वासन दिया।