हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज नामांकन वापिस लेने के आखिरी दिन कई बागी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता राजीव जैन ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना नामांकन वापिस ले लिया। राजीव जैन ने पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज़ होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।
उधर, पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज संपत सिंह ने नलवा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।
सिरसा से भाजपा उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा ने भी अपना नामांकन वापस लिया है। अब इस सीट पर बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कांडा का समर्थन करेगी। इसके पश्चात गोपाल कांडा ने रानियां विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया। गोपाल कांडा ने कहा कि उनकी पार्टी अभी भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और चुनाव जीतने के बाद भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाएंगे।