मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 3, 2025 1:40 अपराह्न

printer

हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने नारसन विकासखंड में बीज बैंक का निरीक्षण किया

हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने नारसन विकासखंड में ग्रामोत्थान रीप परियोजना के सहयोग से स्थापित बीज बैंक का निरीक्षण किया। यह बीज बैंक नारसन के मखदुमपुर में स्थित नारी शक्ति सीएलएफ में स्थापित है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बीज बैंक के प्रमाणीकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सीएलएफ की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की और फसलों की उपज और बीजों की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रमाणीकरण से बीजों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को बेहतर उपज मिलेगी। प्रमाणिकरण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर प्रमाणीकरण होने से यह बीज बैंक अपनी पूरी क्षमता से काम कर पाएगा और स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचा सकेगा।