निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बीज बैंक के प्रमाणीकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सीएलएफ की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की और फसलों की उपज और बीजों की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रमाणीकरण से बीजों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को बेहतर उपज मिलेगी। प्रमाणिकरण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर प्रमाणीकरण होने से यह बीज बैंक अपनी पूरी क्षमता से काम कर पाएगा और स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचा सकेगा।