उत्तर रेलवे ने आज अपने प्रधान कार्यालय की कार्मिक शाखा में “हर घर तिरंगा” अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों से सजाया गया और सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और गर्व को प्रकट किया।
प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि हर भारतीय के भीतर देशभक्ति की भावना को जागृत करने का सशक्त माध्यम है। उत्तर रेलवे ने इसका आयोजन “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत किया।