हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के दौरान एक बार में ही सभी इज़रायली बंदियों और फ़िलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है। हमास ने यह भी पुष्टि की है कि वह शनिवार को उन छह बंधकों को रिहा कर देगा, जिन्हें पहले चरण में मुक्त किया जाना था और अन्य चार के शव कल लौटा दिए जाएंगे।
उधर, इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा है कि युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण की बातचीत इस सप्ताह होगी।