रूस में बंदूकधारियों ने डर्बेंट और उत्तरी काकेशस क्षेत्र के मखष्कला के शहरों में दो धार्मिक स्थलों पर हमले किए। इस हमले में कम से कम सात पुलिस अधिकारी, एक सुरक्षा गार्ड और एक पादरी की मौत हो गई है। पेंटेकोस्ट ऑर्थोडॉक्स उत्सव के दौरान कल हुए हमले ने इस धार्मिक उत्सव को त्रासदी में बदल दिया।
छह हमलावर मारे गए हैं और पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है। दागिस्तान में इससे पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं, लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। बंदूकधारियों की पहचान और इरादे भी अभी तक अस्पष्ट हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी गुट ने नहीं ली है। हालांकि रूस की जांच समिति ने जांच शुरू कर दी है।