गुजरात में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के सभी कृष्ण मंदिरों, विशेष रूप से द्वारकाधीश मंदिर, डाकोर मंदिर और शामलाजी मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि देशभर से जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालु द्वारकाजी में एकत्र हुए हैं।