गुजरात में आणंद के निकट अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर आज सवेरे एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गये। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रक चिकोरा गांव के निकट एक बस से टकरा गया। बस का एक टायर फट जाने के कारण यह सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गया। आणंद ग्रामीण पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
Site Admin | जुलाई 15, 2024 1:35 अपराह्न | Gujarat | Road Accident
गुजरात: आणंद के निकट अहमदाबाद-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
