मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2024 9:09 पूर्वाह्न | Gujarat | Medical College

printer

गुजरात सरकार ने राज्‍य सरकार की ओर से संचालित 13 चिकित्‍सा महाविद्यालयों में शुल्‍क घटाने की घोषणा की

 
गुजरात सरकार ने राज्‍य सरकार की ओर से संचालित 13 चिकित्सा महाविद्यालयों में शुल्क घटाने की घोषणा की है। कल राज्‍य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पिछले महीने राज्‍य सरकार की ओर से 2024-25 के लिए सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों में शुल्‍क बढाने संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद छात्रों और राजनीतिक दलों के विरोध को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। गांधी नगर में राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है और सभी 13 सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों में 21 सौ सीटों पर अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए लागू होगा। उन्‍होंने बताया कि सरकारी कोटे की सीटों के लिए वर्तमान शुल्‍क पांच लाख 50 हजार रुपये से घटाकर तीन लाख 75 हजार रुपये और प्रबंधन कोटे की सीटों के लिए शुल्‍क 17 लाख रुपये से घटाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है।