गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कल राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। संवाददाताओं से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 4,200 लोगों को सात जिलों में सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। बाढ़ में फंसे 535 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वर्षा से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 13 टीमें और राज्य आपदा मोचन बल की 20 टीमें बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं। भारी वर्षा के बाद जलग्रहण क्षेत्रों में लगभग 46 जलाशय भर गए हैं और 51 जलाशयों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य के पांच हजार से अधिक गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली के लिए तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।