अगस्त 2, 2024 10:24 पूर्वाह्न | GST | July

printer

जीएसटी राजस्व संग्रह में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जुलाई में जीएसटी संग्रह 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ

वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई में जीएसटी संग्रह 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया। यह अब तक का तीसरा सबसे अधिक राजस्व संग्रह है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में जीएसटी संग्रह रिफंड समायोजित करने के बाद लगभग 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये रहा, जो 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि वस्‍तु और सेवाओं में घरेलू लेन-देन बढ़ने के कारण जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई।