अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन – आईएसएस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कक्षीय प्रयोगशाला के 18 दिन के सफल मिशन के बाद भारत वापसी कर रहे हैं। वे सफल अंतरिक्ष मिशन के बाद अमरीका में पुनर्वास में थे। उनकी कल भारत पहुंचने की संभावना है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री शुक्ला ने अपनी यात्रा की भावनात्मक यादों और अपने मित्रों तथा परिवार के सदस्यों के साथ मिलने के उत्साह को साझा किया।
शुभांशु शुक्ला एक प्रशिक्षित अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के अधिकारी हैं। उन्होंने एक्सिओम-4 मिशन का नेतृत्व किया। उन्होंने इस यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढाने के उद्देश्य से सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के कई परिक्षणों का संचालन किया । शुभांशु शुक्ला भारत के पहले मानव स्पेसफ्लाइट मिशन-गगनयान के लिए चयनित होने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में भी एक हैं। इस मिशन के अगले वर्ष के अंत तक लांच होने की संभावना है।