मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 9:00 अपराह्न | हरियाणा - हरित कोयला

printer

हरियाणा में जल्द ही कचरे से चारकोल बनाने वाले हरित कोयला संयंत्र लगाए जाएंगे

हरियाणा में जल्द ही कचरे से चारकोल बनाने वाले हरित कोयला संयंत्र लगाए जाएंगे। इस के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की गई है ।

गुरुग्राम-मानेसर और फरीदाबाद में संयंत्र स्थापित करने के बाद इस पहल का विस्तार हरियाणा के अन्य शहरों में भी किया जाएगा। एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के अधिकारी जल्द ही हरित कोयला संयंत्र स्थापित करने के लिए कुछ स्थलों का दौरा करेंगे।