मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2025 6:54 पूर्वाह्न

printer

फिडे महिला शतरंज विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली और दिव्या देशमुख

फिडे महिला शतरंज विश्व कप में ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली और अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। जॉर्जिया के बटुमी में प्री क्‍वार्टर फाइनल में कल सइन चारों खिलाड़ियों ने अपने-अपने टाईब्रेक मैच जीतकर ये उपलब्धि हासिल की। इसके साथ भारत ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल चरण में चार खिलाड़ियों के साथ पहला देश बनकर इतिहास रच दिया है।

   

हम्पी ने स्विट्जरलैंड की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को हराया। दिव्या ने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त झू जिनर को हराकर बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने पहला गेम काले मोहरों से जीता और दूसरा ड्रॉ खेला।

   

रूस की कैटरीना लागनो से पहला गेम हारने के बाद हरिका ने वापसी की। उन्होंने दूसरा गेम जीता, फिर ड्रॉ खेला और फिर टाईब्रेक में जीत हासिल कर अपना स्थान पक्का किया। वैशाली भी टाईब्रेक जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

   

शीर्ष आठ में चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ, अब खिताब और शीर्ष तीन स्थानों के लिए भारत और चीन के बीच मुकाबला है।